सीरिया के अशांत उत्तरी पश्चिमी शहर में रविवार को दो तरफ से सेना और टैंकों ने हमलाकर इस क्षेत्र पर दमनात्मक कार्रवाई तेज कर दी. दरअसल यह क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से सीरियाई शासन के खिलाफ रहा है.
सीरिया की सरकार विरोधी प्रदर्शनों का लेखा-जोखा रखने वाली स्थानीय समन्वय समितियों ने कहा है कि जिस्र अल शुगुर पर दक्षिणी और पूर्वी तरफ से हमला किया. ये सैनिक करीब 200 वाहनों में आए थे और उनके साथ टैंक भी थे. शहर और उसके आसपास भारी गोलाबारी की आवाज सुनाई दी.
सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित खबरों में कहा गया है कि सशस्त्र संगठनों की ओर से पुलों और सड़कों पर लगाए गए डायनामाइटों को निष्क्रिय करते हुए सेना शहर में आगे बढी. इस रिपोर्ट के अनुसार दो सशस्त्र व्यक्ति मारे गए और कई अन्य गिरफ्तार किए गए. मशीन गन भी बरामद किया गया.