scorecardresearch
 

टाइम के सर्वेक्षण में जुलियन असांजे बने दुनिया के सबसे चर्चित व्यक्ति

अमेरिकी राजनय की दुनिया में भूचाल लाने वाले विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जुलियन असांजे को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के एक सर्वेक्षण में सबसे चर्चित व्यक्तित्व चुना गया है.

Advertisement
X

विकीलीक्स खुलासों के जरिए अमेरिकी राजनय की दुनिया में भूचाल लाने वाले विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जुलियन असांजे को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के एक सर्वेक्षण में सबसे चर्चित व्यक्तित्व चुना गया है.

Advertisement

टाइम मैगजीन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने पर्सन ऑफ द ईयर के लिये मतदान में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर यह खिताब अपने नाम कर लिया है.’

पर्सन ऑफ द ईयर की इस दौड़ में असांजे के अलावा चर्चित पॉप गायिका लेडी गागा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग भी थे. लेकिन बाजी असांजे के हाथ लगी और उन्हें इस साल का सबसे चर्चित व्यक्तित्व चुना गया.

इस मतदान में कुल 1,249,425 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें असांजे को 382,020 वोट मिले जो सबसे ज्यादा थे. जबकि दूसरे नंबर पर तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयप इरगोदान रहे जिन्हें 148,383 लोगों ने वोट दिया.

इस सूची में तीसरे नंबर पर अपने अजीबो गरीब अदा के लिये मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा रही. जबकि जॉन स्टीवर्ट और स्टीफन कोलबर्ट चौथे, ग्लेन बेक पांचवें, ओबामा छठवें, स्टीव जॉब्स सातवें, चिली के खनिक आठवें, अमेरिका के बेरोजगार नौवें और मार्क जुकेरबर्ग 10वें नंबर पर रहे.

Advertisement

हालांकि जुलियन असांजे हरेक जगह पर आगे हों ऐसा नहीं है. फेसबुक पर लेडी गागा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. लेडी गागा के फेसबुक पेज को चाहने वाली की संख्या 65,417 है जबकि असांजे को मात्र 45,643 लोगों ने पसंद किया.

Advertisement
Advertisement