प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रिटेल सेक्टर में एफडीआई के मसले पर सरकार के घटक दलों को मनाने में नाकामयाब रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस और डीएमके ने साफ कर दिया है कि वह रिटेल में एफडीआई के खिलाफ है और सरकार इस प्रस्ताव को वापस लें.
बताया जा रहा है कि अगर मनमोहन सिंह एफडीआई प्रस्ताव पर पहले अपने घटक दलों से बात कर लिए होते तो शायद आज स्थिति कुछ और होती.
इससे पहले मनमोहन सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात कर इस मसले को सुलझाने की पहल की लेकिन बताया जा रहा है कि विपक्ष ने इस मसले पर किसी प्रकार के समझौते से इंकार कर दिया है.
उधर संसद में आज भी कार्यवाही नहीं हुई. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई है.