scorecardresearch
 

टीआरएस प्रमुख राव और विजया शांति का लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

तेलंगाना आंदोलन को आज तब और बल मिल गया जब तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और पार्टी सांसद विजया शांति ने पृथक राज्य के गठन की मांग के समर्थन में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X
के. चंद्रशेखर राव
के. चंद्रशेखर राव

Advertisement

तेलंगाना आंदोलन को आज तब और बल मिल गया जब तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और पार्टी सांसद विजया शांति ने पृथक राज्य के गठन की मांग के समर्थन में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

टीआरएस के सूत्रों ने कहा कि राव और शांति ने अपना इस्तीफा फैक्स के जरिये लोकसभा अध्यक्ष को भेज दिया. राव एक या दो दिन में अध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं.

राज्य के कपड़ा मंत्री शंकर राव अमेरिका में हैं. उन्होंने भी अपना इस्तीफा आंध्र प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष को फैक्स कर दिया. इस तरह इस्तीफा देने वाले राज्य के मंत्रियों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है.

हालांकि, शंकर राव ने विधानसभा की सदस्यता से ही इस्तीफा दिया है. उन्होंने कैबिनेट से त्याग-पत्र नहीं दिया है.

पृथक राज्य के गठन की मांग को लेकर तुरंत कोई घोषणा करने का केंद्र पर दबाव बढ़ाने के लिये कल आंध्र प्रदेश के 75 विधायकों और 12 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

टीआरएस प्रमुख राव मेहबूबनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि शांति मेडक निर्वाचन क्षेत्र से हैं.

टीआरएस के साथ ही तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति ने कांग्रेस और तेदेपा के सांसदों तथा विधायकों से सामूहिक इस्तीफे देने की अपील की थी ताकि पृथक राज्य की मांग स्वीकार करने के लिये केंद्र पर दबाव डाला जा सके.

टीआरएस प्रमुख ने कल रात यहां हुई बैठक में कहा था कि जनप्रतिनिधियों का सामूहिक रूप से इस्तीफा देना ऐतिहासिक है.

Advertisement
Advertisement