पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान इलाके में शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान कमांडर कारी हुसैन मौत हो चुकी है. इस हमले में अन्य तीन लोग भी मारे गए.
समझा जाता है कि कारी हुसैन पाकिस्तान में किए गए कई आत्मघाती बम हमले का मास्टर माइंड था. उल्लेखनीय है कि दक्षिणी वजीरिस्तान विद्रोही संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का गढ़ है. इस संगठन का संस्थापक बैतुल्लाह महसूद 2009 में हुए ड्रोन हमले में मारा गया था.
वहीं कारी हुसैन के मारे जाने के कुछ ही घंटों बाद तालिबान विद्रोहियों ने एक चेकपोस्ट पर हमला कर पांच सैनिकों की जान ले ली.