राज ठाकरे फिर गुस्से में हैं. इस बार उनके निशाने पर हैं एड फिल्म मेकर और नाराजगी की वजह है एक विज्ञापन. राज के मुताबिक इस विज्ञापन में मराठी मानुष का अपमान हुआ है जिसे वो बर्दाश्त नहीं करेंगे.
राज ठाकरे के हिंदी बोलने पर मचा बवाल
कभी उत्तर भारतीयों पर हमला, कभी मल्टीप्लेक्स पर निशाना और अब एड फिल्म बनाने वालों को धमकी. मराठी मानुष की हिमायत के नाम पर राज ठाकरे के विरोध की सियासत में एक और अध्याय जुड़ गया है. एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे को एक विज्ञापन पर सख्त आपत्ति है. आपत्ति ये कि विज्ञापन में सेलफोन चोरी करने वाली नौकरानी को मराठी के तौर पर क्यों दिखाया गया.
एक्सक्लूसिवः 'हिंदी भाषी' बने राज ठाकरे
हालांकि, ये विज्ञापन अब बंद हो चुका है लेकिन राज ठाकरे ने एड एजेंसियों को खत लिखकर चेतावनी दी है कि वो मराठी चरित्रों का मजाक उड़ाना बंद करें. राज ने खत में लिखा है- नौकर वगैरह के किरदार के जरिए क्रिएटिविटी के नाम पर मराठी मानुष का मजाक ना उड़ाया जाए ये मेरी आखिरी चेतावनी है. मैं और मेरी पार्टी ये कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. राज ठाकरे के निशाने पर खासतौर पर कुछ खास विज्ञापन फिल्म निर्माता हैं, जो उनकी नजरों में अंग्रेजीदां हैं.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
राज ने खत में आगे लिखा है- मैं जेजे कॉलेज ऑफ आर्टस में कला का छात्र रहा हूं. मुझे पता है कि एड फिल्में कैसे बनाई जाती हैं. अंग्रेजीदां एड फिल्म मेकरों का दिमाग इतना चढ़ गया है कि ये खुले आम मराठी भाई-बहनों की बेइज्जती करते हैं. अगर इस तरह के चरित्र फिर किसी हिंदी फिल्म या हिंदी सीरियल में दिखे तो हम भी बड़े ही रचनात्मक तरीके से उनसे निपटेंगे. हमें हमारी रचनात्मकता दिखाने पर मजबूर मत करो. अगर हमारा पत्र समझ आ रहा है तो ठीक है वरना आपसे रचनात्मक चर्चा जरूर होगी.
आखिर किस क्रिएटिविटी की बात कर रहे हैं राज ठाकरे. कहीं क्रिएटिविटी का मतलब इस तरह का विरोध तो नहीं, जिसकी तस्वीर वो समय-समय पर पेश करते रहे हैं.