scorecardresearch
 

प्रिंस विलियम और केट की शादी थ्री डी में

जिन लोगों को प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शाही जोड़े की शादी की थ्री डी फिल्म बन सकती है जो देखने वाले को ऐसा अहसास देगी, मानो वह उसका चश्मदीद गवाह हो.

Advertisement
X

Advertisement

जिन लोगों को प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शाही जोड़े की शादी की थ्री डी फिल्म बन सकती है जो देखने वाले को ऐसा अहसास देगी, मानो वह उसका चश्मदीद गवाह हो.

डेली मेल ने खबर दी है कि विलियम और केट की शादी को थ्री डी में देखने का लोगों का सपना तभी पूरा हो सकेगा बशर्ते बकिंघम पैलेस शाही विवाह का थ्री डी में प्रसारण करने की अनुमति दे.

ब्राडकास्टर बीस्काईबी ने इस सप्ताह इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें शाही शादी के थ्री डी प्रसारण की अनुमति मिलने की उम्मीद है लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला शाही महल को ही करना है.

बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार डेविड डिम्बलबाई ने भी कहा है कि वह शाही शादी की मेजबानी के संबंध में सेटेलाइट प्रसारण को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

28 साल के प्रिंस विलियम और 29 साल की केट की शुक्रवार को 29 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर ऐबी में शादी होगी और उम्मीद है कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों की निगाहें इस शादी पर लगी होंगी. दोनों की सगाई पिछले वर्ष अक्तूबर में हुई थी.

Advertisement
Advertisement