scorecardresearch
 

नोएडा एक्‍सटेंशन में मुआवजे पर फंसा मामला

नोएडा एक्सटेंशन की टेंशन अभी बरकरार है. हालांकि अथॉरिटी ने किसानों की कई मांगें मानने का भरोसा दिया है, लेकिन इसके बावजूद मुआवजे की मांग का पेंच अबतक फंसा हुआ है.

Advertisement
X
मुआवजे पर फंसा मामला
मुआवजे पर फंसा मामला

नोएडा एक्सटेंशन की टेंशन अभी बरकरार है. हालांकि अथॉरिटी ने किसानों की कई मांगें मानने का भरोसा दिया है, लेकिन इसके बावजूद मुआवजे की मांग का पेंच अबतक फंसा हुआ है.

Advertisement

बीते दिन दो घंटे तक नोएडा एक्सटेंशन की टेंशन पर चली बहस, लेकिन बातचीत के बाद भी समझौता नहीं हो पाया. यही वजह है कि किसान सोमवार को फिर महापंचायत करेंगे.

किसान बिसरख और रौजा जलालपुर गांव में पंचायत कर अपनी रणनीति तय करेंगे. रविवार को अथॉरिटी और किसानों के बीच बातचीत हालांकि पटवारी गांव पर हुई, पर बातचीत में प्राधिकरण ने कुछ मांगों पर सहमति जताई.

वार्ता में 6 फीसदी विकसित जमीन देने पर सहमति बनी. आबादी वाली जमीन छोड़ने पर भी सहमति कायम हो गई है. बैंक लीज की समस्या पर भी बात बन गई है, पर मुआवजे की मांग पर सहमति नहीं बन पाई.

प्राधिकरण ने मुआवजे की मांग का समाधान करने के लिए गांव में कमिटी बनाने को कहा है.

दरअसल किसानों की मांग है कि मुआवजा बाजार रेट से आधे दाम पर होना चाहिए, यानी करीब 5 से 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर. किसानों का कहना है कि मुआवजे की मांग नहीं मानी गई, तो वो समझौता नहीं करेंगे. हालांकि समिति बनाने की बात पर किसान भी राजी हैं. फिलहाल जिस तरह मुआवजे की मांग पर बात अटकी है, उससे लग नहीं रहा है 12 अगस्त तक किसानों और अथॉरिटी में कोई समझौता हो पाएगा.

Advertisement

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement