पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक करार देते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.
भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली के मैदान पर विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले से इतर सिंह के साथ रात्रिभोज पर मुलाकात के बाद गिलानी ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा, ‘बातचीत सकारात्मक थी. हमने दोनों देशों के बीच सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.’ उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘आज के मैच से दोनों देशों के लोग और नेतृत्व एक साथ आये. मेरा मानना है कि यह सेमीफाइनल का सकारात्मक परिणाम है.’
गिलानी ने कहा, ‘किसी खेल में जीतना या हारना मायने नहीं रखता, इससे ज्यादा इसकी गुणवत्ता और टीम भावना का महत्व है.’ उन्होंने दोनों टीमों को खेल भावना और गुणवत्ता वाला खेल प्रदर्शित करने पर बधाई दी.
पाक प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि पाकिस्तान की टीम ने भी प्रयास किया लेकिन आज उनका दिन नहीं था.
उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य मौकों पर भी दोनों टीमें भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह एक दूसरे के साथ खेलेंगी.
गिलानी ने भारत की जनता को संदेश दिया कि पाकिस्तान अच्छे पड़ोसी के रिश्ते चाहता है और बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों के समाधान से जनता के बीच शांति और समृद्धि आएगी.
गिलानी ने कहा कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है.