scorecardresearch
 

आरूषि केस: इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे तलवार दंपति

आरूषि हत्याकांड मामले में तलवार दंपती ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. तलवार दंपती ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

Advertisement
X
आरूषि
आरूषि

Advertisement

आरूषि हत्याकांड मामले में तलवार दंपती ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. तलवार दंपती ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

सूत्रों के अनुसार सोमवार को आरूषि के पिता डॉ. राजेश तलवार और मां नूपुर तलवार ने विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है. गौरतलब है कि विशेष अदालत ने गत 9 फरवरी को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर तलवार दंपती को आरूषि की हत्या, षड़यंत्र रचने और सबूत मिटाने का आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था.

इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल 29 दिसंबर को मामले की सुनवाई दौरान आरूषि के पिता डा. तलवार को एकमात्र संदिग्ध बताते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी लेकिन तलवार के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने के कारण चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाई थी. क्लोजर रिपोर्ट पर संज्ञान लेने के बाद विशेष कोर्ट की मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह ने जांच एजेंसी को तलवार दंपत्ति के खिलाफ 28 फरवरी से पहले चार्जशीट दाखिल करने को कहा था.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीय आरूषि 16 मई 2008 को नोएडा स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी. उसके अगले दिन परिवार का नौकर हेमराज का शव भी घर की छत पर बरामद किया गया.

Advertisement
Advertisement