तमिलनाडु की एक अभिनेत्री को देह-व्यापार में संलिप्त होने पर पुणे शहर के एक पंच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. पुलिस ने कैरोलिन मारिया (22) को शनिवार शाम होटल से गिरफ्तार किया. मामले में अभिनेत्री के प्रबंधक और चेन्नई के एक फिल्म स्टूडियो के मालिक एम. राजकुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "जानकारी मिलने पर हमने जाल बिछाते हुए एक नकली ग्राहक को वहां भेजा, जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई."
मारिया ने तमिल फिल्मों 'रेन' और 'वडाचलम' में मुख्य भूमिकाएं की है और चेन्नई में मॉडेलिंग से जुड़ी रही है.