आतंकवादियों के हमले की एक बड़ी साज़िश का खुलासा हुआ है. खबर है कि ताज महल आतंकियों के निशाने पर है.
पिछले 6 महीने के अंदर लश्कर, इंडियन मुजाहिदीन और हूजी जैसे आतंकवादी संगठनों ने ताज महल की रेकी की है. आतंकियों ने पैलेस ऑन व्हील्स की भी रेकी की है.
दिल्ली, वाराणसी, हरिद्वार और रिषिकेश समेत 12 जगहों का आतंकियों ने मुआयना किया है. सूत्रों के मुताबिक लश्कर का मरीन विंग ट्रेनिंग के लिए स्थानीय युवकों की भर्ती कर रहा है.
आतंकवादी उन जगहों पर हमले की साजिश कर रहे हैं, जो भीड़-भाड़ी वाली हों और जहां विदेशी सैलानी आते हों.