scorecardresearch
 

अब टाटा खोलेगी नैनो के लिए अलग शोरूम

टाटा मोटर्स ने अब छोटे शहरों में अपनी बहुचर्चित छोटी कार नैनो के लिए अलग शोरूम खोलने की योजना बनाई है. इससे पहले टाटा अपने मिनी ट्रक ‘ऐस’ को देशभर में 600 अलग शोरूमों के जरिये बेच रही है.

Advertisement
X
टाटा नैनो
टाटा नैनो

टाटा मोटर्स ने अब छोटे शहरों में अपनी बहुचर्चित छोटी कार नैनो के लिए अलग शोरूम खोलने की योजना बनाई है. इससे पहले टाटा अपने मिनी ट्रक ‘ऐस’ को देशभर में 600 अलग शोरूमों के जरिये बेच रही है.

Advertisement

उसकी यह योजना काफी सफल रही है, जिसके मद्देनजर अब कंपनी ने नैनो के लिए भी अलग शोरूम खोलने की तैयारी की है. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम छोटे शहरों में खासतौर पर नैनो के लिए डीलरशिप खोलने की तैयारी कर रहे हैं.’

प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि कब तक इस तरह की डीलरशिप की नियुक्ति की जाएगी और देशभर में इस तरह के कितने स्टोर खोले जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि हमारी मंशा नैनो को ग्राहकों के ज्यादा से ज्यादा नजदीक ले जाने का है. ‘कुछ यही रणनीति हमने ऐस के मामले में अपनाई थी. ऐस मिनी ट्रक की बिक्री विशिष्ट आउटलेट्स के अलावा हमारी सामान्य डीलरशिप पर भी उपलब्ध हैं.

देश के छोटे शहरों में ऐस की बिक्री 600 विशिष्ट शोरूमों के जरिये की जा रही है. वहीं नैनो की कंपनी के 617 सामान्य आउटलेट्स के माध्यम से की जा रही है. कंपनी ले हाल में बिग बाजार के आउटलेट्स पर भी नैनो की बिक्री शुरू की है. पिछले साल नैनो में आग लगने की कुछ घटनाओं के बाद कंपनी ने ग्राहकों से कार मंगाकर उसमें अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण जोड़े थे.

Advertisement

पिछले चार माह से नैनो की बिक्री बढ़ रही है. दिसंबर, 2010 में नैनो की बिक्री 5,784 इकाई की रही थी, जो जनवरी में बढ़कर 6,703 इकाई हो गई. फरवरी माह में कंपनी ने 8,262 और मार्च में 8,707 नैनो बेचीं. कंपनी ने नैनो की बिक्री जुलाई, 2009 में शुरू की थी. तब से अब तक कंपनी 1,00,782 नैनो बेच चुकी है. इनमें से 70,432 इकाइयों की बिक्री 2010-11 में हुई.

Advertisement
Advertisement