वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जनवरी 2011 में कुल 75,423 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी माह की बिक्री से 15 फीसद अधिक है. जनवरी 2010 में कंपनी की बिक्री 65,478 थी.
टाटा मोटर्स के एक बयान में कहा गया है कि जनवरी 2011 के दौरान घरेलू बाजार में बिक्री 30,212 वाहनों की थी जो एक साल पहले से 15 फीसद ऊंची है.
माह के दौरान नैनो माडल की बिक्री में 68 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,703 रही. पर, ‘इंडिका’ की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 8 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 10,591 रही. कंपनी की इंडिगो कारों की बिक्री इसी दौरान 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ 8,456 रही.
सूमो, सफारी, अरिया और वेंचर की बिक्री में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस श्रेणी के कुल 4,462 वाहन बिके.
आलोच्य माह के दौरान घरेलू बाजार के वाणिज्यक वाहन श्रेणी में कंपनी की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ऐसे 40, 263 वाहन बिके. जनवरी 2010 में यह आंकड़ा 35,957 था.
हल्के वाणिज्यक वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 23,776 वाहनों की रही. मझोले और भारी वाणिज्यक वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ कर 16,487 रही.
इस दौरान कंपनी ने 4, 948 वाहनों का निर्यात किया जो जनवरी 2010 के 3,276 वाहनों के निर्यात से 51 प्रतिशत अधिक है.