scorecardresearch
 

टाटा ने पेश की 22 करोड़ की नैनो

दुनिया की सबसे सस्ती कार को अब दुनिया की सबसे महंगी कार होने का खिताब मिल गया है. टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो का एक मॉडल ऐसा भी है जिसकी कीमत करीब 23 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X
22 करोड़ की नैनो
22 करोड़ की नैनो

Advertisement

दुनिया की सबसे सस्ती कार को अब दुनिया की सबसे महंगी कार होने का खिताब मिल गया है. टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो का एक मॉडल ऐसा भी है जिसकी कीमत करीब 23 करोड़ रुपये है. ये नैनो कार सोने-चांदी से बनी है जिसे टाइटन ने बनाया है.

टाटा ने इस सोने की नैनो को लॉन्च किया है और ये दुनिया की पहली सोने की कार है. इस नैनो को बनाने में 80 सोना और 15 चांदी लगी है. साथ ही इस कार में ट्रेडिशनल कुंदन के साथ रंगबिरंगी मीनाकारी की भी खूबसूरत कारीगरी है.

सोने की नैनो को कोई चला नहीं पायगा क्योंकि टाटा ग्रुप ने इस नैनो को भारतीय ज्वेलरी आर्ट के 5 हजार साल पूरे होने पर समर्पित किया है. 5 डिजाइनरों ने मिलकर 8 महीने में इस सोने की नैनो को तैयार किया है.

Advertisement
Advertisement