scorecardresearch
 

टाटा स्टील के एफपीओ का मूल्य दायरा 594-610 रुपये

टाटा स्टील ने अपने अनुवर्ती सार्वजनिक शेयर निर्गम (एफपीओ) के लिए 594 से 610 रुपये का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) तय किया है. कंपनी का एफपीओ 19 से 21 जनवरी के बीच बाजार में आयेगा और इसमें 5.7 करोड़ शेयर जारी किये जाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

टाटा स्टील ने अपने अनुवर्ती सार्वजनिक शेयर निर्गम (एफपीओ) के लिए 594 से 610 रुपये का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) तय किया है. कंपनी का एफपीओ 19 से 21 जनवरी के बीच बाजार में आयेगा और इसमें 5.7 करोड़ शेयर जारी किये जाएंगे.

एफपीओ मूल्य दायरे के उच्च स्तर 610 रुपये शेयर के हिसाब से कंपनी को कुल 3,477 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि मूल्य दायरे के निचले स्तर पर उसे 3,385 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसके निदेशक मंडल ने बंबई शेयर बाजार को एफपीओ के माध्यम से शेयर निर्गम की सूचना दे दी है और इसका मूल्य दायरा 594 से 610 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.

कंपनी की विज्ञप्ति में बताया गया है कि पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए इश्यू एंकर निवेशक बुक एक दिन पहले 18 जनवरी को खुल जायेगा.

Advertisement

एफपीओ के जरिये कंपनी अपनी 5.94 फीसद हिस्सेदारी बेचेगी. जिस दाम पर एफपीओ का शेयर लाया जा रहा है वह कंपनी के बाजार मूल्य से 5 से 8 प्रतिशत तक नीचे है. वर्तमान में कंपनी का बाजार मूल्य 647.6 रुपये प्रति शेयर है. बहरहाल, कंपनी का बाजार मूल्य तब से 4 प्रतिशत घटकर 621.7 रुपये प्रति शेयर रह गया जो कि एक दिन पहले की तुलना में 2. 47 प्रतिशत नीचे रहा.

Advertisement
Advertisement