scorecardresearch
 

टाटा स्टील ने एंकर निवेशकों से 508 करोड़ रुपये जुटाए

टाटा स्टील ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को लगभग 83 लाख शेयर जारी कर 507.82 करोड़ रुपये जुटाये हैं.

Advertisement
X

टाटा स्टील ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को लगभग 83 लाख शेयर जारी कर 507.82 करोड़ रुपये जुटाये हैं.

Advertisement

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि निदेशकों की समिति ने बुक रनिंग लीड मैनेजरों से परामर्श से 18 जनवरी 2011 को इस आशय का प्रस्ताव पारित किया. इसके तहत 83,25,000 शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया गया है.

कंपनी ने यह आवंटन 620 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 33 एंकर निवेशकों को किया गया है.

उल्लेखनीय है कि कंपनी की 4.8 करोड़ शेयरों की अनुवर्ती पेशकश गुरुवार को खुली और यह शुक्रवार तक खुली रहेगी. इसका कीमत दायरा 594-610 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

जिन एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए जाने हैं उनमें नोमूरा, मैक्वेरी बैंक, क्रेडिट सुइस सिंगापुर, सिंगापुर सरकार, मोर्गन स्टेनली, बार्कले कैपिटल तथा अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथारिटी शामिल है. कुछ घरेलू एंकर निवेशकों को भी शेयर आवंटित किए जाने हैं.

Advertisement
Advertisement