scorecardresearch
 

घोटालेबाजों के खिलाफ प्रचार में उतरी टीम अन्‍ना

प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि जो भी पार्टियां या उनके नेता घोटालों में लिप्त हैं, उन्हें वोट नहीं दिया जाये.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि जो भी पार्टियां या उनके नेता घोटालों में लिप्त हैं, उन्हें वोट नहीं दिया जाये.

Advertisement

टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि घोटालेबाज चाहे जिस पार्टी के हों, उन्हें वोट नहीं दिया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुंभ घोटालों के आरोपियों को बिल्कुल वोट नहीं दिया जाना चाहिये बल्कि उनकों जेल में भेजा जाना चाहिये.

उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें भी वोट नहीं दिया जाना चाहिये. वोट तो उसी को देना चाहिये जो जनता की समस्याओं और उनके समाधान की बात करे.

केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर चिल्लाने और दुहाई देने से कोई बदलाव नहीं आने वाला है. एक-दूसरे की निन्दा करने के अलावा कोई जनता के हितों की बात नहीं करता है और न कोई जनता के बारे में सोचना चाहता है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में उनकी टीम किसी भी पार्टी के विरोध या पक्ष में प्रचार करने नहीं निकली है, बल्कि जनता को जागरूक करने के लिये हमारी टीम आयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने वोट को पार्टियों के स्वार्थ की भेंट में नहीं चढायें.

Advertisement

केजरीवाल ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि उत्तराखंड में एक बेहतरीन लोकायुक्त विधयेक लाया गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इससे सहमत दिखाई नहीं देती है. यदि वह इससे सहमत होती तो जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां भी ऐसा ही विधेयक पारित कराया गया होता लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही एक सशक्त लोकपाल या लोकायुक्त बनाने के पक्ष में नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि देश और राज्यों से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये एक सशक्त लोकपाल का गठन निहायत जरूरी है. लोकपाल विधेयक पर लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की जो भूमिका रही है, वह किसी से छिपी नहीं है.

इसके पूर्व हरिद्वार में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक बिना इंजन वाला बेजान लोकपाल संस्थान बना रही है जो फूल माला चढे एक शव जैसा है. केन्द्र सरकार केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अलग रखकर उस पर अपना नियंत्रण नहीं खोना चाहती है क्योंकि सीबीआई ही सरकार का इंजन है.

दूसरी ओर देहरादून में एक अशोभनीय घटना में टीम अन्ना के मंच पर एक व्यक्ति ने विरोध स्वरूप जूता फेंका हालांकि यह जूता किसी को नहीं लगा.

देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में एक वैवाहिक मंडप में लोगों के समूह को संबोधित करने पहुंचे टीम अन्ना के सदस्यों में अरविन्द केजरीवाल ने जैसे ही माइक संभाला तो उस समय किशन लाल नाम के एक व्यक्ति ने जूता फेंका.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशन लाल को तुरंत कब्जे में ले लिया गया और उससे पूछताछ के लिये उसे थाने ले आया गया. हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि किशन लाल किसी दल विशेष से ताल्लुक रखता है.

इस घटना के बिना विचलित हुये टीम अन्ना के सदस्यों ने अपने कार्यक्रम को जारी रखा. गिरफ्तार किये गये किशन लाल से पूछताछ हो रही है.

देहरादून और हरिद्वार में जनसमूहों को केजरीवाल के अतिरिक्त कुमार विश्वास, संजय सिंह सिसौदिया, किरन बेदी तथा अन्य ने भी अपने विचार प्रकट किये.

Advertisement
Advertisement