कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि टीम अन्ना का राजनीतिक दल बनाने का फैसला यह बताता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन विफल हो गया है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यदि आंदोलन सफल हो गया होता तो टीम अन्ना कभी भी राजनीतिक दल बनाने की बात नहीं करती.
सिंह ने कहा कि टीम अन्ना का राजनीति में प्रवेश स्वागत योग्य है, क्योंकि उनको भी दल बनाने का पूरा हक है. उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि टीम अन्ना का राजनीतिक दल कितना सफल होता है या उसका लोगों पर क्या असर पड़ता है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि टीम अन्ना के दल से कांग्रेस को किसी भी प्रकार की कोई भी चिंता ही नहीं है.