टीम अन्ना का दिल्ली में चल रहा अनशन आज ख़त्म हो जाएगा. ख़ुद अन्ना हजारे ने ये एलान किया है. अन्ना ने कहा है कि 23 मानिंद लोगों की अपील पर वो और उनके साथी अपना अनशन ख़त्म कर देंगे.
25 जुलाई से टीम अन्ना के तीन सदस्य भ्रष्ट मंत्रियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग लेकर अनशन पर बैठे थे. चार दिनों बाद यानी 29 जुलाई से अन्ना हजारे ने भी अनशन शुरू कर दिया था. टीम अन्ना का अनशन, उनकी कोई मांग मानी जाने के बग़ैर ही ख़त्म हो गया है.
दरअसल देश की 23 बड़ी हस्तियों ने टीम अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की थी. इनमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह का नाम सबसे अहम है. इन सभी ने टीम अन्ना से अपील की कि वो देश को एक राजनीतिक विकल्प दें.
इस बीच जंतर मंतर पर आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे. अनुपम खेर ने कहा कि टीम अन्ना की आवाज जल्द ही संसद में सुनाई देगी.