scorecardresearch
 

आज खत्‍म हो जाएगा टीम अन्‍ना का अनशन

टीम अन्ना का दिल्ली में चल रहा अनशन आज ख़त्म हो जाएगा. ख़ुद अन्ना हजारे ने ये एलान किया है. अन्ना ने कहा है कि 23 मानिंद लोगों की अपील पर वो और उनके साथी अपना अनशन ख़त्म कर देंगे.

Advertisement
X
टीम अन्‍ना
टीम अन्‍ना

टीम अन्ना का दिल्ली में चल रहा अनशन आज ख़त्म हो जाएगा. ख़ुद अन्ना हजारे ने ये एलान किया है. अन्ना ने कहा है कि 23 मानिंद लोगों की अपील पर वो और उनके साथी अपना अनशन ख़त्म कर देंगे.

Advertisement

25 जुलाई से टीम अन्ना के तीन सदस्य भ्रष्ट मंत्रियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग लेकर अनशन पर बैठे थे. चार दिनों बाद यानी 29 जुलाई से अन्ना हजारे ने भी अनशन शुरू कर दिया था. टीम अन्ना का अनशन, उनकी कोई मांग मानी जाने के बग़ैर ही ख़त्म हो गया है.

दरअसल देश की 23 बड़ी हस्तियों ने टीम अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की थी. इनमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह का नाम सबसे अहम है. इन सभी ने टीम अन्ना से अपील की कि वो देश को एक राजनीतिक विकल्प दें.

इस बीच जंतर मंतर पर आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे. अनुपम खेर ने कहा कि टीम अन्ना की आवाज जल्द ही संसद में सुनाई देगी.

Advertisement
Advertisement