अन्ना हजारे की टीम के प्रमुख सदस्य शनिवार को उनके बगैर गाजियाबाद में एक बैठक करेंगे. कई विवादों में घिरने के बाद पैदा हुए संकट पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है.
गौरतलब है कि हजारे मौन व्रत धारण किए हुए हैं. हजारे के अलावा टीम के एक अन्य प्रख्यात सदस्य न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.
यह बैठक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले ‘पब्लिक काज रिसर्च फाउंडेशन’ (पीसीआरएफ) के गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में कौशांबी स्थित कार्यालय में होगी. कोर समिति की बैठक केजरीवाल और किरण बेदी के खिलाफ लगे कई आरोपों तथा दो प्रख्यात कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह एवं पीवी राजगोपाल के इस्तीफे के मद्देनजर बुलाई गई है.
राजेंद्र सिंह और राजगोपाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे के आंदोलन के राजनीतिक रुख अख्तियार करने पर इस्तीफा दे दिया था.