scorecardresearch
 

बिना पार्टी का नाम लिए प्रचार करेगी टीम अन्‍ना

अन्‍ना हजारे से रालेगण सिद्धि में मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्‍ना होने वाले 5 राज्‍यों की चुनावों में प्रचार तो करेगी लेकिन बिना किसी पार्टी विशेष का नाम लिए बगैर.

Advertisement
X
टीम अन्‍ना
टीम अन्‍ना

अन्‍ना हजारे से रालेगण सिद्धि में मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्‍ना होने वाले 5 राज्‍यों की चुनावों में प्रचार तो करेगी लेकिन बिना किसी पार्टी विशेष का नाम लिए बगैर.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण आज अन्‍ना हजारे से मिलने रालेगण सिद्धि गए थे. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि अन्‍ना हजारे की तबीयत ठीक नहीं है इस कारण वह प्रचार नहीं करेंगे.

उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल हिसार में हुए उपचुनाव में टीम अन्‍ना ने कांग्रेस पार्टी का नाम लेकर जनता से अपील की थी कि वह कांग्रेस के उम्‍मीदवार को वोट ना दें.

Advertisement
Advertisement