scorecardresearch
 

अन्‍ना ने सोचकर फैसला लिया होगा: बाबा रामदेव

जनता को राजनीतिक विकल्प देने संबंधी अन्ना हजारे की घोषणा पर बाबा रामदेव ने कहा है कि अन्‍ना ने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा और मैं इस मसले पर अन्‍ना से बात करने के बाद ही कुछ बोलूंगा.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

Advertisement

जनता को राजनीतिक विकल्प देने संबंधी अन्ना हजारे की घोषणा पर बाबा रामदेव ने कहा है कि अन्‍ना ने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा और मैं इस मसले पर अन्‍ना से बात करने के बाद ही कुछ बोलूंगा.

बाबा रामदेव पहले से संकेत देते आ रहे हैं कि वह 2014 के आम चुनाव में 542 प्रत्याशी मैदान में उतार सकते हैं. बाबा का कहना है कि उनकी तैयारियां 2014 के चुनाव को लेकर हैं. हालांकि रामदेव खुद चुनाव नहीं लड़ने और कोई पार्टी बनाए बगैर मैदान में उतरने की बात करते हैं. लगभग ऐसा ही निर्णय दिल्ली में अन्ना के मंच से लिया गया.

अन्ना के मंच से सियासी पार्टी की तैयारियों की घोषणा को देखते हुए भारत स्वाभिमान के कार्यालय में बैठक हुई. स्वाभिमान ट्रस्ट के शीर्ष पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया. रामदेव बैठक में उपस्थित नहीं थे.

Advertisement
Advertisement