scorecardresearch
 

वेस्‍टइंडीज दौरे से गंभीर, युवराज बाहर, तेंदुलकर को विश्राम

सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जाएंगे. राष्ट्रीय चयनसमिति ने अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये जो 16 सदस्यीय टीम चुनी है उनमें ये तीनों शामिल नहीं हैं.

Advertisement
X

सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जाएंगे. राष्ट्रीय चयनसमिति ने अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये जो 16 सदस्यीय टीम चुनी है उनमें ये तीनों शामिल नहीं हैं.

Advertisement

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद टीम में एकमात्र नया चेहरा है. बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने चयनसमिति की लंबी चली बैठक के बाद टीम की घोषणा की.

युवा सुरेश रैना को एकदिवसीय श्रृंखला के लिये कप्तान नियुक्त किया गया है क्योंकि गंभीर कंधे की चोट के कारण इस पूरे दौरे में उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को उप कप्तान बनाया गया है. युवराज भी पूरे दौरे के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि वह फेफड़े में संक्रमण है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘गौतम गंभीर कंधे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के पूरे दौरे के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. युवराज भी इस दौरे पर नहीं जा पाएंगे. उनके बायें फेफड़े में संक्रमण है और उन्हें निमोनिया की शिकायत है.’ एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम में गंभीर और युवराज की जगह पर शिखर धवन और मनोज तिवारी को चुना गया है. भारतीय टीम का दौरा चार जून से शुरू होगा.

Advertisement

टेस्ट टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीवीएस लक्ष्मण (उप कप्तान), मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल.

Advertisement
Advertisement