scorecardresearch
 

बीसीसीआई की नहीं, भारत की है टीम: माकन

बीसीसीआई भले ही क्रिकेट टीम को अपनी कहे लेकिन खेलमंत्री अजय माकन का मानना है कि यह टीम बोर्ड की नहीं बल्कि भारत की है. उन्होंने क्रिकेटरों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिये जाने का भी बचाव किया.

Advertisement
X
अजय माकन
अजय माकन

बीसीसीआई भले ही क्रिकेट टीम को अपनी कहे लेकिन खेलमंत्री अजय माकन का मानना है कि यह टीम बोर्ड की नहीं बल्कि भारत की है. उन्होंने क्रिकेटरों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिये जाने का भी बचाव किया.

Advertisement

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) और बहुचर्चित राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक के दायरे में आने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वह सरकार से कोई अनुदान नहीं लेता. माकन ने कहा, ‘बोर्ड भले ही यह बोले कि टीम बीसीसीआई की है लेकिन हम मानते हैं कि यह भारतीय टीम है. टीम के जीतने पर या खिलाड़ियों के चौकों छक्कों पर दर्शक तिरंगा लहराते हैं.’

उन्होंने कहा कि खेल विधेयक के जरिये सरकार का लक्ष्य खेल महासंघों पर लगाम कसना नहीं बल्कि उनमें पारदर्शिता लाना है. माकन ने कहा, ‘हम सभी खेलों को एक समान मंच पर लाना चाहते हैं भले ही कोई महासंघ कितना ही अमीर क्यों ना हो. हम किसी महासंघ पर नियंत्रण नहीं बल्कि उसके कामकाज में पारदर्शिता लाना और खिलाड़ियों की प्रशासन में भागीदारी चाहते हैं.’

Advertisement

क्रिकेटरों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिये जाने को सही बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये क्रिकेट एक खेल है और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार के अधिकारी हैं.’

इस साल क्रिकेट से जहीर खान को अर्जुन पुरस्कार दिया गया था जो फिटनेस समस्या के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हुए थे. इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के पद्म पुरस्कारों (2009) में मौजूद नहीं होने से विवाद पैदा हुआ था.

Advertisement
Advertisement