अन्ना हजारे के पूर्व ब्लॉगर राजू परुलेकर ने एक बार फिर टीम अन्ना के सदस्यों की आलोचना करते हुए उन पर गांधीवादी का भगवान के रूप की तरह उपयोग करने का आरोप लगाया.
परुलेकर ने साथ ही आरोप लगाया कि हजारे पक्ष के सदस्य गांधीवादी के जरिए अपने हितों को पूरा कर रहे हैं.
परुलेकर ने बीती रात अपने ब्लॉग के जरिए कहा कि असली नुकसान 120 करोड़ भारतीयों का हुआ, जो भ्रमित, बहके हुए हैं और उन्होंने वस्तुनिष्ठता खो दी है.
उन्होंने कहा कि ये भारतीय आश्वस्त हैं कि यह आंदोलेन उनके लिए स्वर्ग बनाएगा और मजबूत जनलोकपाल विधेयक उनके जीवन से 50 प्रतिशत से भी अधिक भ्रष्टाचार को खत्म कर सकता है, जबकि सचाई कुछ और है.
हाल में विवादों के बीच हजारे ने परुलेकर से दूरी बना ली थी, जिसके बाद इस ब्लॉगर ने कहा कि वह अपने ब्लॉग पर नये खुलासे करेंगे.