जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पारे के शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क जाने के चलते यहां इस मौसम की सर्वाधिक ठंडी रात दर्ज की गई जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार के तापमान ने पिछले सप्ताह के श्रीनगर के शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस के रिकार्ड को तोड़ दिया.
कड़ाके की ठंड के चलते डल झील सहित अन्य जलाशयों की उपरी सतह पर बर्फ की परत जम गई है. डल झील में आज सुबह नाविकों द्वारा नौकाओं के पैडल के माध्यम से बर्फ तोड़ते देखा गया.
लद्दाख का लेह राज्य का सर्वाधिक ठंडी जगह रहा जहां पारा शून्य से 17.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. कारगिल में तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.