उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में शादी की खुशी में चलाई गई गोली लगने से एक किशोर की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक भगवान स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि सलेमपुर गांव के निवासी अनवारुल हक के बेटे माजिद की बारात चलने की तैयारियों के दौरान खुशी में चलाई गई गोली लगने से सलमान (14) नामक किशोर घायल हो गया. उन्होंने बताया कि सलमान की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.
श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.