एसएमएस की भाषा अब सिर्फ बच्चों की जागीर नहीं है, बुजुर्ग भी संदेश भेजने के लिए इनका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आयी है कि 35 से 54 वर्ष उम्र के 69 प्रतिशत और इससे ज्यादा उम्र के 50 प्रतिशत लोग भी किशारों और युवाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली एसएमएस की भाषा का धड़ल्ले से प्रयोग करते हैं.
ब्रिटेन में एसएमएस की भाषा में इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रसिद्ध शब्द हैं- ‘एलओएल’ जिसका मतलब होता है जोर से हंसो. 54 प्रतिशत लोग इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा ‘ओह माई गॉड के लिए - ओएमजी’ और ‘बाइ द वे के लिए - बीटीडब्ल्यू’ का प्रयोग करते हैं.