scorecardresearch
 

सब्जियां और दाल भी खाते थे आदिमानव

लाखों साल पहले गुफाओं में रहने वाले आदिमानवों के बारे में अब तक माना जाता था कि वे खाने के लिए गोश्त पर ही पूरी तरह निर्भर थे लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि वे सब्जियां और दाल भी बड़े चाव से खाते थे.

Advertisement
X

Advertisement

लाखों साल पहले गुफाओं में रहने वाले आदिमानवों के बारे में अब तक माना जाता था कि वे खाने के लिए गोश्त पर ही पूरी तरह निर्भर थे लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि वे सब्जियां और दाल भी बड़े चाव से खाते थे.

अब तक यह धारणा बेहद पुख्ता थी कि यूरोप और एशिया में 2,30,000 साल पहले रहने वाले ये आदिमानव केवल मांस खाते थे और इस वजह से उनका अंत हो गया क्योंकि वे खाने का दूसरा स्रोत नहीं ढूंढ पाए.

वाशिंगटन के वैज्ञानिकों के एक दल ने नियन्डरथल प्रजाति के इंसानों के दांतों का नया विश्लेषण किया और पाया कि ये शिकारी पौष्टिक खाना खाते थे जिसमें सब्जियां और दाल भी थी.

वैज्ञानिकों ने उनके दांतों के तह में जंगजी घास, खजूर, सेम आदि पाए. अध्ययन में पाया गया कि कई कण पके हुए माड़ की माफिक थे.

Advertisement

डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, इराक और बेल्जियम में पाये गए ये दांत बताते हैं कि नियन्डरथल आग का इस्तेमाल वैसा ही करते थे जैसे हजार सालों बाद के आधुनिक मानव.

दल के अगुवा वैज्ञानिक डॉ. डोलोर्स पिपेरनो ने बताया कि वे अपने आसपास के पौधे और उससे मिलने वाले खाद्य पदाथरें का उपयोग अपने खाने में करते थे.

Advertisement
Advertisement