तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बजट सत्र में एक विधेयक लाया जाए, जिससे तेलंगाना अलग राज्य बन सके.
क्षेत्र से संबंध रखने वाले पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों ने रविवार को बैठक की और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को संयुक्त पत्र भेजकर संसद में इस संबंध में विधेयक लाने की मांग पर जोर दिया.
करीमनगर जिले के पेड्डापल्ली से सांसद जी विवेक ने कहा ‘‘हमें अलग तेलंगाना के सिवाय कुछ और मंजूर नहीं होगा.’’