आंध्र प्रदेश में तेलंगाना समर्थक एक कार्यकर्ता ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू पर उस समय एक चप्पल फेंकी, जब वह तेलंगाना क्षेत्र के निजामाबाद जिले में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. तेलंगाना समर्थक का निशाना हालांकि चूक गया.
किसानों की समस्याओं को उजागर करने के लिए तेलंगाना क्षेत्र में पदयात्रा के दूसरे दिन नायडू को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. गुरुवार शाम निजामाबाद के जकरानपल्ली में आयोजित नायडू की जनसभा को प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर दिया. उनमें से एक ने अपनी एक चप्पल नायडू की ओर उछाल दी जो मंच के डायस पर जा गिरी.गुस्साए तेदेपा कार्यकर्ताओं ने टीआरएस कार्यकर्ता की पिटाई कर दी. बाद में टीआरएस कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जनसभा बाधित किए जाने से नाराज नायडू ने आरोप लगाया कि टीआरएस किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों से कहा कि वे जनसभा को बाधित करने वालों की कड़ी निंदा करें.
उल्लेखनीय है कि टीआरएस और तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने नायडू के दौरे को विफल करने की चेतवनी पहले से ही दे रखी थी. दोनों संगठनों का कहना है कि नायडू अलग राज्य गठन में सहयोग देने के अपने आश्वासन से पीछे हट गए हैं, इसलिए उन्हें इस क्षेत्र में आने का नैतिक अधिकार नहीं है.