scorecardresearch
 

आंध्र में कांग्रेस के 3 विधायक टीआरएस में शामिल

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को उस समय झटका लगा, जब अलग तेलंगाना राज्य के गठन में देरी के विरोध में तेलंगाना क्षेत्र से पार्टी के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और टीआरएस में शामिल हो गए.

Advertisement
X
चंद्रशेखर राव
चंद्रशेखर राव

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को उस समय झटका लगा, जब अलग तेलंगाना राज्य के गठन में देरी के विरोध में तेलंगाना क्षेत्र से पार्टी के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और टीआरएस में शामिल हो गए.

Advertisement

वारंगल जिले के स्टेशन घानपुर के विधायक टी राजैया, महबूबनगर जिले में कोल्लापुर के विधायक जुपल्ली कृष्णा राव और करीमगंज जिले के रामगुंडम से विधायक सोमारापु सत्य नारायण ने इस्तीफा दे दिया. वे के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो गए.

निर्दलीय विधायक सत्य नारायण आंध्र प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सहयोगी सदस्य हैं. अलग राज्य की मांग के समर्थन में तीनों विधायक पहले ही अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं.

कृष्णा राव ने संवाददाताओं से कहा ‘‘इस्तीफे का उद्देश्य कांग्रेस आलाकमान और तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों और विधायकों पर दबाव बनाना है.’’ उन्होंने पद नहीं छोड़ने पर तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों की आलोचना भी की.

विधायकों का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए चंद्रशेखर राव ने कहा कि कई और नेता टीआरएस में शामिल होने वाले हैं. चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को आगाह कर रहा हूं. सिर्फ तीन विधायक ही नहीं बल्कि सभी दलों से कई अन्य लोग आंदोलन में शामिल होने को तैयार हैं...अगर आप अपना अस्तित्व बनाए रखना चाहते हैं, तो नौ दिसंबर 2009 को किए गए वायदे को पूरा किया जाना चाहिए.’’

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि गैर तेलंगाना क्षेत्र की सभी पार्टियों के नेता एकजुट हो गए और अलग राज्य की स्थापना में रुकावट के लिए इस्तीफे सौंप दिए थे. उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं से कहा कि वे भी बिना कोई देर किए आंदोलन में शामिल हो जाएं.

उन्होंने इस कथित अफवाह को खारिज कर दिया कि टीआरएस का कांग्रेस में विलय हो सकता है. उन्होंने कहा कि अब इसका उलटा हो रहा है.

Advertisement
Advertisement