वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी और पी चिदम्बरम ने पृथक तेलंगाना राज्य की मांग के मुद्दे पर शनिवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों तथा आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से उनकी राय जानने का प्रयास किया.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
पुरन्देश्वरी और पल्लम राजू दोनों तटीय आंध्र क्षेत्र के रहने वाले हैं. तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के कांग्रेस नेता पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का विरोध कर रहे हैं.
मुलाकात के बाद पुरन्देश्वरी और पल्लम राजू दोनों ने कहा कि उन्होंने अपनी राय से उन्हें अवगत करा दिया है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि उनसे उनकी राय पूछी गई. उन्होंने अपनी राय दी और साथ ही लोगों की आशंकायें बतायी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
राजू ने कहा कि अपनी राय देने के साथ ही हमने अपने वरिष्ठ नेताओं को बताया कि गतिरोध जल्द समाप्त होना चाहिए और इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए.