scorecardresearch
 

आडवाणी ने तेलंगाना की मांग को जायज ठहराया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को कहा कि कि तेलंगाना राज्य की मांग जायज है. वहीं, गोवा में पार्टी के एक नेता ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान आडवाणी राज्य के अवैध खनन मुद्दे को उठाएंगे.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को कहा कि कि तेलंगाना राज्य की मांग जायज है. वहीं, गोवा में पार्टी के एक नेता ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान आडवाणी राज्य के अवैध खनन मुद्दे को उठाएंगे.

Advertisement

अपनी 'जन चेतना यात्रा' के दौरान निजामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि किसी नए राज्य के गठन के लिए किसी विधानसभा में प्रस्ताव पारित होना आवश्यक नहीं है. तेलंगाना मुद्दे पर व्याप्त अनिश्चितता के लिए उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

आडवाणी ने कहा, 'भारतीय संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. विधानसभा प्रस्ताव की कोई आवश्यकता नहीं है.' उन्होंने कहा, 'इस मामले में यदि भारत सरकार प्रमुख विपक्षी पार्टी, भाजपा का समर्थन चाहती है, तो संसद के शीतकालीन सत्र में तेलंगाना के गठन सम्बंधी विधेयक को पारित होने में कोई कठिनाई नहीं होगी.'

उन्होंने कहा कि भाजपा विधेयक का समर्थन करने के लिए तैयार है क्योंकि तेलंगाना राज्य की मांग जायज है. आडवाणी ने आशा जाहिर की कि वर्ष 2012 तक तेलंगाना राज्य का गठन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में तीन नए राज्यों का गठन हुआ था.

Advertisement

आडवाणी ने तेलंगाना राज्य के गठन के अपने वादे से पीछे हटने के लिए संप्रग सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'तेलंगाना राज्य के गठन का वादा करने के 15 दिनों बाद वे अपने वादे से पीछे हट गए. इसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में आज ऐसे हालात पैदा हो गए हैं, जो हालात पिछले 60 वर्षो के दौरान किसी भी राज्य में नहीं रहे.'

आडवाणी ने कहा, 'मैंने इस दर्जे की हड़ताल कभी नहीं देखी और मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा कि युवक किसी राजनीतिक वादे के पूरा न होने के कारण आत्महत्या कर रहे हों.'

वहीं, पणजी स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा महासचिव व आडवाणी की गोवा यात्रा के प्रभारी गोविंद परवटकर ने कहा कि आडवाणी को गोवा में खनन के हालात के बारे में पहले से जानकारी है. परवटकर ने कहा, 'इसके अलावा हमने गोवा में खनन घोटाले के बारे में उन्हें जानकारी दी है. वह एक और दो नवम्बर को यहां अपनी यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे.'

आडवाणी की पहली सभा दो नवम्बर को कुरचोरेम कस्बे में आयोजित की गई है. पणजी से 40 किलोमीटर दक्षिण स्थित यह कस्बा खनन के लिए जाना जाता है. आडवाणी की यात्रा कर्नाटक से गोवा में प्रवेश करेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत को 25,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
Advertisement