scorecardresearch
 

तेलंगाना पर किया वादा पूरा करें, अन्यथा आंदोलन तेज होगा : टीआरएस

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने आगाह किया कि अगर केंद्र ने पृथक राज्य के मुद्दे पर टालमटोल की तो मंगलवार से आंदोलन तेज कर दिया जायेगा. उन्होंने पृथक राज्य के गठन के लिये तुरंत कदम उठाये जाने की मांग की.

Advertisement
X

Advertisement

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने आगाह किया कि अगर केंद्र ने पृथक राज्य के मुद्दे पर टालमटोल की तो मंगलवार से आंदोलन तेज कर दिया जायेगा. उन्होंने पृथक राज्य के गठन के लिये तुरंत कदम उठाये जाने की मांग की.

राव ने कहा कि बसें और ट्रेनें नहीं चलेंगी. केंद्र सरकार को तेलंगाना राज्य के गठन में अब और विलंब नहीं करना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि पृथक राज्य के गठन के लिये तुरंत कदम उठाये जायें. आपको अपना किया वादा पूरा करना होगा. तेलंगाना की जनता के धर्य की अब और परीक्षा नहीं ली जानी चाहिये.’ राव ने कहा कि क्षेत्र के राजनीतिक नेतृत्व के अब एक हो जाने से पृथक तेलंगाना के गठन को कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस सांसदों को तेलंगाना मुद्दे के विचारक के. जयशंकर की पार्थिव देह के वारंगल में हाल ही में दर्शन नहीं करने दिये गये तो मैंने उनसे सवाल किया कि वे इस तरह का अपमान क्यों सह रहे हैं. क्या हम यहां नहीं हैं? क्या आपके इस्तीफे स्वीकार नहीं होंगे? अगर इस्तीफे मंजूर हुए तो उपचुनाव होंगे और तेलंगाना की जनता आपको दुआ देगी.’

Advertisement

राव ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की जनता के अधिकारों के संरक्षण के बारे में किये गये सभी समझौतों, सरकारी आदेशों और आश्वासनों का या तो उल्लंघन हुआ या फिर उनका पालन ठीक तरह से नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement