scorecardresearch
 

चीन भी दूरसंचार घोटाले से हिला, शीर्ष अधिकारी गिरफ्तार

भारत के बाद अब चीन में एक बड़ा दूरसंचार घोटाला उजागर हुआ है और चीन की एक दिग्गज कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को हिरासत में लिया गया है, जबकि करीब 60 सरकारी और दूरसंचार कर्मचारी जांच के दायरे में हैं.

Advertisement
X

भारत के बाद अब चीन में एक बड़ा दूरसंचार घोटाला उजागर हुआ है और चीन की एक दिग्गज कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को हिरासत में लिया गया है, जबकि करीब 60 सरकारी और दूरसंचार कर्मचारी जांच के दायरे में हैं.

Advertisement

चीन की समाचार एजेन्सी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना मोबाइल के डाटा सर्विस डिवीजन के उप महाप्रबंधक मा लाई को भ्रष्टाचार के आरोप में घूस रोधी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि मा लाई के मामले में 11 करोड़ यूआन (1.7 करोड़ डालर) की मोटी रकम शामिल होने की संभावना है. हालांकि, अवैध लेनदेन 35 करोड़ यूआन (5.4 करोड़ डालर) तक जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि चाइना मोबाइल की अनुषंगी एस्पायर होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी ये बिंग मई के खिलाफ मई के मध्य से ही जांच चल रही है. एस्पायर चाइना मोबाइल और अन्य डाटा सेवा प्रदाताओं के बीच सेतु का काम करती रही है.

घूस रोधी अधिकारियों ने शीर्ष तीन दूरसंचार कंपनियों चाइना मोबाइल, चाइना युनिकाम और चाइना टेलीकाम की गहराई से जांच कर रहे हैं. दिसंबर, 2009 में चाइना मोबाइल के तत्कालीन वाइस चेयरमैन चांग चुनजियांग को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्‍त कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement