scorecardresearch
 

करुणानिधि ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने सोमवार को राजधानी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की कथित हत्या का मामला उठाया.

Advertisement
X

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने सोमवार को राजधानी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की कथित हत्या का मामला उठाया.

Advertisement

राजधानी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे करुणानिधि ने प्रधानमंत्री से सात रेसकोर्स स्थिति उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की. ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे श्रीलंका सरकार से कहें कि वे अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पार कर जाने वाले भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी न करें.

इसके अलावा करुणानिधि ने तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव और द्रमुक तथा कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में भी चर्चा की. वे सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement