दिल्लीवासियों को ठंड ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानीवासियों के दिन की शुरूआत आज पारे के 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बीच ठिठुरते हुई. मौसम का अब तक का यह सबसे कम तापमान रहा.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह का पारा सामान्य से दो डिग्री कम रहा. सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री और रविवार को 8.4 डिग्री था.
विभाग के अनुसार ‘‘हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में हुए भारी हिमपात के कारण पारा नीचे गिर गया है.’’ दिन की शुरूआत आज ठंडी हवाओं और कोहरे के साथ हुई, जिसके चलते दृश्यता घट कर 1,000 मीटर रह गई. हालांकि कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ.
मौसम विभाग ने बुधवार सुबह भी पारे के न्यूनतम छह डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई है. वर्ष 2008 में दिसंबर महीने का न्यूनतम तापमान 26 दिसंबर को 6.4 डिग्री रहा, जबकि वर्ष 2007 की 29 दिसंबर को यह 3.9 डिग्री रहा था.
दिल्ली में वर्ष 1945 की 26 दिसंबर का दिन अब तक के इतिहास का सबसे ठंडा दिन रहा है, जिस दिन राजधानी का तापमान 1.1 डिग्री था.