scorecardresearch
 

यूपी में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार

उत्तर प्रदेश में रविवार को भी भीषण गर्मी और लू जारी है. तेज धूप के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. इस बीच पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार गया है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश में रविवार को भी भीषण गर्मी और लू जारी है. तेज धूप के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. इस बीच पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार गया है.

रविवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है.

बीते 24 घंटों के दौरान 46.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. उसके बाद आगरा का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 45.2 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर का 44.6 डिग्री सेल्सियस और मिर्जापुर का 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के आसार नहीं है. गर्मी जस की तस बनी रहेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement