scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: ट्रेन से बस टकराई, गेट मैन घायल

बोडाकी रेलवे स्टेशन के क्रासिंग पर मंगलवार को गोरखधाम एक्सप्रेस से एक बस टकरा गई जिससे रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया.

Advertisement
X

Advertisement

बोडाकी रेलवे स्टेशन के क्रासिंग पर मंगलवार को गोरखधाम एक्सप्रेस से एक बस टकरा गई जिससे रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया.

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में एक गेट मैन घायल हो गया और दिल्ली-हावड़ा रेल लाईन पर कुछ समय के लिये रेल यातायात बाधित हो गया. दुर्घटना सुबह उस वक्त हुई जब बस पटरी को पार कर रही थी और उसमें कोई तकनीकी समस्या आ गई.

गेट मैन वाहन को पटरी से धकेलने की कोशिश कर रहा था तभी गोरखधाम एक्सप्रेस ने बस में टक्कर मार दी और इसे सौ मीटर तक घसीटकर ले गई. टक्कर के कारण रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. बस में कोई यात्री नहीं था और चालक ने बस से कूदकर जान बचाई.

Advertisement
Advertisement