बिहार में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के दंडखोड़ा स्टेशन के निकट शनिवार को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और एक ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये.
सूत्रों ने बताया कि 2435 अप डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दंडखोड़ा स्टेशन के निकट जब एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग से गुजर रही थी तभी क्रासिंग पार कर रहे एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई. इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों के क्षत-विक्षत शव करीब 500 मीटर में फैल गये. घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.