इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन शनिवार को चेन्नई में हो गया. इंग्लैंड दौरे में भारतीय गेंदबाज अभिनव मुकुंद का नाम सबके लिए चौकाने वाला रहा. भारतीय टीम को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट मैच खेलना है.
इंग्लैंड दौरे के लिए वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, गौतम गंभीर, एस श्रीसंथ के साथ युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है. हालांकि सहवाग अभी भी चोटिल है लेकिन वह 15 दिन के बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के मुताबिक टीम के चयन के लिए मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत के नेतृत्व में सभी चयनकर्ता पार्क शेरेटन होटल में एकत्रित हुए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच डंकन फ्लेचर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में हिस्सा लिया.
भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट श्रृंखला खेल रही है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 21 से 25 जुलाई के बीच लार्ड्स में खेलना है. इससे पहले वह समरसेट के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर पहले ही खुद को फिट घोषित कर चुके थे.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, एस श्रीशांत, प्रवीण कुमार, युवराज सिंह, अमित मिश्रा, गौतम गंभीर, अभिनव मुकुंद, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रवीण कुमार, ईशांत शर्मा, रिद्धीमान शाह, मुनफ पटेल, वीरेंद्र सहवाग.