फॉर्मूला वन प्रशंसक मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुरूआती इंडियन ग्रां प्री से पहले सात बार के विश्व चैम्पियन और करीबी दोस्त माइकल शूमाकर से मर्सीडीज टीम की इमारत में मुलाकात की.
तेंदुलकर के भारत की पहली फार्मूला वन रेस को झंडा दिखाने की उम्मीद है. वह अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा के साथ यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे. हालांकि उनके बेटे अर्जुन की अनुपस्थिति हैरानी भरी थी.
भारत के इस स्टार क्रिकेटर का स्वागत सर्किट पर रेस के प्रमोटर जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक समीर गौड़ ने किया. सर्किट पर पहुंचने के तुरंत बाद तेंदुलकर ने फार्मूला वन के अध्यक्ष बर्नी एक्लेस्टोन से लाउंज एरिया में मुलाकात की और करीब आधे घंटे तक उनसे बात की. इसके बाद महान ड्राइवर जैकी स्टेवार्ट और बालीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी वहां पहुंच गये.
तेंदुलकर ने इंतजार कर रहे फोटोग्राफरों को भी एक्लेस्टोन, गौड़ और ग्रोवर के साथ पोज दिया लेकिन उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, ‘मैं बाद में सभी से बात करूंगा.’
इसके बाद तेंदुलकर सीधे मर्सीडीज टीम की इमारत में गये जहां उन्होंने मर्सीडीज टीम के अध्यक्ष रॉस ब्रान से बात करने के बाद अपने दोस्त शूमाकर से मुलाकात की. तेंदुलकर ने अपनी पत्नी और बेटी से भी जर्मनी के ड्राइवर को मिलाया. इसके बाद उन्होंने वीआईपी एरिया की ओर रूख करने से पहले मर्सीडीज के ड्राइवर निको रोजबर्ग से भी मुलाकात की.
तेंदुलकर के अलावा खेल जगत और बालीवुड की कई अन्य हस्तियों के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है. रेस के दौरान जिन क्रिकेटरों के मौजूद होने की उम्मीद है जिसमें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण और इंग्लैंड के केविन पीटरसन शामिल हैं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी यहां पहुंचेंगी.
बालीवुड से शाहरूख खान, अर्जुन रामपाल, रितिक रोशन और अभिषेक बच्चन भी पहुंचेंगे. राजनीतिक जगत से कुछ बड़े नामों के जैसे अरूण जेटली और कपिल सिब्बल के सर्किट पहुंचने की उम्मीद है.