scorecardresearch
 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तेंदुलकर ने शीर्ष स्थान गंवाया

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस को गंवा दिया. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले राहुल द्रविड़ नौ पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं.

Advertisement
X

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस को गंवा दिया. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले राहुल द्रविड़ नौ पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं.

Advertisement

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना भी 26 पायदान चढ़कर 61वें स्थान पर पहुंच गए. वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक लेने वाले तेंदुलकर फिलहाल दूसरे स्थान पर है. किसी खिलाड़ी को एक टेस्ट नहीं खेलने पर रेटिंग अंक का एक प्रतिशत गंवाना पड़ता है. तेंदुलकर अगले दो टेस्ट भी नहीं खेल रहे हैं लिहाजा उनके अंक और कम होंगे.

वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे. द्रविड़ सबीना पार्क पर 112 रन की पारी खेलकर 20वें स्थान पर पहुंच गए. नवंबर 2010 के बाद यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. द्रविड़ 2004 में आईसीसी क्रिकेटर और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं. वीवीएस लक्ष्मण पांच पायदान गिरकर 13वें स्थान पर आ गए.

महेंद्र सिंह धोनी दो पायदान नीचे 38वें स्थान पर है. गेंदबाजों में ईशांत शर्मा तीन पायदान चढकर 11वें स्थान पर पहुंच गए है. वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एड्रियन बराथ ने 29 पायदान की छलांग लगाकर 62वें स्थान पर कब्जा कर लिया. गेंदबाजों में स्पिनर देवेंद्र बिशू 49वें स्थान पर है. वह 12 पायदान उपर चढ़े हैं. दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के ग्रीम स्वान और जेम्स एंडरसन पहले तीन स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement