भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारतीय ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने सचिन तेंदुलकर को 50वें टेस्ट शतक पर बधाई देते हुए इस स्टार बल्लेबाज को जल्द से जल्द देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग की.
मल्होत्रा ने कहा, ‘यह बेजोड़ उपलब्धि है और वह (तेंदुलकर) नित नये कीर्तिमान बनाकर देश का नाम लगातार रोशन कर रहे हैं. मैंने पहले भी उन्हें भारत रत्न देने की मांग की थी और मुझे लगता है कि सरकार को अब इसकी घोषणा करने में देर नहीं करनी चाहिए. वह इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं.’
तेंदुलकर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 50वां टेस्ट शतक जमाया. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
इससे पहले क्रिकेटर कपिल देव, अजित वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर और पाश्र्व गायिका आशा भोंसले भी तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं.