टेस्ट मैचों में 50 शतक बनाकर भारत का नाम रौशन करनेवाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अब भारत रत्न दिए जाने की मांग उठ रही है और ये मांग कांग्रेस सांसदों ने की है.
दिल्ली के बुराड़ी में चल रहे कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे सांसदों ने एक सुर में कहा कि सचिन ने जो उपलब्धि हासिल की है उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए.
अंबिका सोनी, अभिषेक मनु सिंघवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समते कई नेताओं का यही मानना है कि सचिन ने अपने खेल से दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है और उन्हें ये सम्मान मिलनी ही चाहिए.