मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने को कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक बताते हुये केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने सचिन को किसी फायदे के तहत सांसद नहीं बनाया है.
श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि जहां तक सचिन को भारत रत्न देने का सवाल है, तो उस संबंध में विचार किया जा रहा है और उसके लिए अभी बहुत समय शेष है.
कानपुर के सांसद जायसवाल एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने सचिन को राज्यसभा सदस्य पार्टी की जनता के बीच खराब होती स्थिति को देखते हुये बनाया है, तो उन्होंने कहा कि सचिन को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने के पीछे कोई भी राजनीति नहीं है, वह देश के एक महान खिलाड़ी है और उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाकर पार्टी ने उनका सम्मान किया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में चूंकि कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक मारा है, इसलिये कुछ राजनीतिक दलों को यह बात हजम नहीं हो रही है और उनके पेट में दर्द होने लगा है.
सचिन को सांसद बनाये जाने से महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा पहुंचने के सवाल पर, उन्होंने कहा कि सचिन को राज्यसभा में मनोनीत करने के पीछे पार्टी ने किसी फायदा या नुकसान के बारे में नहीं सोचा है, बल्कि देश की एक प्रतिभा को उसके कार्यों के लिये सम्मान दिया है. इसके लिये सभी लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने सचिन को यह सम्मान दिया है.
केन्द्रीय मंत्री जायसवाल से पूछा गया कि सचिन को महाराष्ट्र चुनाव के ठीक पहले राज्यसभा में क्यों भेजा गया है, तो उन्होंने कहा कि अगर कुछ समय पहले उन्हें राज्यसभा में शामिल किया जाता तो मीडिया यह कहता कि उन्हें उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मददेनजर पार्टी में शामिल किया गया है और अगर कुछ समय बाद सांसद बनाया जाता तो आप ही लोग कहते कि सचिन को इसलिये राज्यसभा में भेजा गया है, क्योंकि लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं और उसी के मददेनजर उन्हें सांसद बनाया गया है. एक अच्छे खिलाड़ी को उनके देश की प्रतिष्ठा बढ़ाये जाने के लिये उन्हें सम्मानित किया गया है, इसमें मीडिया अथवा अन्य राजनीतिक दल राजनीति नहीं करें.
उन्होंने कहा कि सचिन कोई कांग्रेस पार्टी में शामिल थोड़े ही हो गये हैं, जो उनके आने के राजनीतिक फायदे या नुकसान के बारे में सोचा जाए अथवा यह देखा जाए कि इसका असर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा या नहीं.
केन्द्रीय मंत्री जायसवाल से पूछा गया कि सचिन को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने के बजाए भारत रत्न सम्मान देना चाहिए तो इस पर उन्होंने कहा कि सचिन को भारत रत्न देने से मना कब किया गया है. जब उचित समय आएगा तब उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च सम्मान होता है और इसके निर्णय का काम एक समिति के द्वारा किया जाता है. जब समिति सचिन को भारत रत्न देने का उचित समय देखेगी, उन्हें भारत रत्न दे दिया जाएगा, लोग थोड़ा धर्य रखें.