देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल उठी है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है. भूकंप के ये झटके शाम 5 बजकर एक मिनट पर आए.
भारत नेपाल सीमा पर केंद्रित इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई. हालांकि जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने यहां और चंडीगढ़ में कहा कि 5.7 तीव्रता वाला भूकंप शाम के पांच बजकर दो मिनट पर आया और यह मध्यम स्तर का था.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने अपनी वेबसाइट पर इसकी तीव्रता 5.4 बतायी. अधिकारियों ने कहा, ‘भूकंप का केंद्र भारत नेपाल की सीमा पर था.’ उन्होंने भूकंप के बाद आने वाले झटकों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते. पुलिस और दमकल विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि झटके तीन सेंकेंड के लिए महसूस किए गए. हालांकि जापान में आए भूकंप के डर से भयभीत पर लोग कई जगह पर अपने घर से बाहर निकल आये. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड और चंडीगढ़ में भी झटके महसूस किए गए.
आरंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, देहरादून, नैनीताल और उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के हल्द्वानी से 130 किलोमीटर और दिल्ली से 363 किलोमीटर दूर था. भूकंप की गहराई 12.5 किलोमीटर थी. उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में नरोरा परमाणु केंद्र भूकंप जोन में स्थित है.