दिल्ली धमाके के तार अब दूर-दूर तक फैल रहे हैं. एनआईए और तमाम जगहों की पुलिस इस खोजबीन में लगी है कि ये धमाका कहां से और कैसे कराया गया.
पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट का आंखों देखा हाल
इस सिलसिले में करीब 250 फोन कॉल की जांच की जा रही है. इनमें से ज्यादातर कॉल विदेश किए गए थे. ये कॉल्स बुधवार सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक की गई है.
इसके अलावा किश्तवाड़ के एक इंटरनेट कैफे पर भी छापा मारा गया है. कैफे के मालिक को पकड़ा गया है. कहा जा रहा है कि यही से जिम्मेदारी वाला मेल भेजा गया था.
दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी सभी खबरों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
जिस लड़के ने मेल भेजा है उसकी पहचान कर ली गई है. लड़के की उम्र 18-19 साल है. एनआईए को उस लड़के के विषय में पूरी जानकारी मिल गई है. एनआईए को पता है कि उस लड़के का नाम क्या है, कहां पढ़ता है और कहां रहता है.
देखें दिल्ली में हाई कोर्ट परिसर के पास हुए बम ब्लास्ट की तस्वीरें
लड़के ने साइबर कैफे में जिस कंप्यूटर का इस्तेमाल किया है उसे भी सील कर लिया गया है.
साइबर कैफे ने सभी नियमों को ताख पर रखते हुए लड़के से कोई आईकार्ड नहीं लिया है. इस साइबर कैफे में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है.
अब पुलिस ने लड़के को पकड़ने के सिलसिले में किश्तवाड़ से जम्मू तक सभी रास्ते बंद कर दिए गये हैं.